उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वन विभाग के अन्तर्गत वन दरोगा की दिनांक 22 जून, 2025 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति संख्या- 259 दिनांक 25 अगस्त, 2025 को कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष 230 अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई, जिसके आधार पर सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 20, 21 व 22 नवम्बर, 2025 को संचालित की गई।
उपरोक्तानुसार जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा आयोजित किए जाने के उपरान्त आयोग की विज्ञप्ति संख्या-191 दिनांक 24 नवम्बर, 2025 द्वारा अर्ह (Qualified) 205 अभ्यर्थियों की अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई, जिसके अनुसार दिनांक 26, 27, 28 नवम्बर व 01 दिसम्बर, 2025 को चयनित अभ्यर्थियों की अभिलेखों की सन्निरीक्षा आयोग कार्यालय में की गई।

अतः वन विभाग के अन्तर्गत वन दरोगा की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा तथा अभिलेख सन्निरीक्षा के उपरान्त श्रेष्ठताक्रम में विभाग को प्रेषित किए जाने हेतु कुल रिक्तियों के सापेक्ष अर्ह अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सुलभ संदर्भ हेतु प्रकाशित की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





