देहरादून।
चमोली जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्षमण रावत ने दिया इस्तीफा।।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी को सौंपा अपना इस्तीफा।।
कांग्रेस पार्टी के सभी दायित्व से दिया इस्तीफा।।
कांग्रेस पार्टी के ही सदस्यों के द्वारा दिया गया था अविश्वास प्रस्ताव ।।
समाचार पत्रो और सोसियल मीडिया माध्यम से आपको विधित होगा कि जनपद -तमोली में जिला- ॐ पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ बद्रीनाथ के विधायक श्री – राजेन्द्र भण्डारी जी द्वारा व जिला पंचायत-नमोली की अध्यक्ष हारा मा० सदस्य गणों को प्रलोभन देकर अविश्वास प्रस्ताव बनाकर हस्ताक्षर कराकर जिलाधिकारी तमोली को सुनि प्रस्तुत आ चुकी है,
महोराम मै वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी में PCC का के सदस्य है वर्षों से में पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता रहा हूँ पार्टी गठन विभिन्न पदो पर रह चुका हूँ और कांग्रेस पार्टी के विधायक द्वारा ही उचनी पार्टी खिलाप साजिस स्त्री जा रही है जो कि पार्टी संविधान के खिलाफ है.
महोदय अविश्वास से संबंधित विषय पर मेरे द्वारा जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी जमोली, पूर्व विधायक, प्रो० जीत हा जी और आप से भी फोन के माध्यम से वाती हुई लेकिन किसी के भी द्वारा विषय का हेशान नही लिया गया इससे निधित होता है कि जनपद -समोली में मा० विद्यामक राजेन्द्र भण्डारी जी के परिवार के अलावा और किसी कार्य कती की आवश्यकता नही है,
पार्टी द्वारा मेरी उपेक्षा होने पर तत्काल से कांग्रेस पार्टी के PCC सदस्य व प्राथमिक से लाग पत्र देता हूँ अब मेरा कांग्रेस पार्टी (लक्ष्मणसिंह शक्त प्रभाव सदस्यता से कोई वास्ता नही रहेगा.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें