Jolly Grant: जंगल छोड़ मधुमक्खियों ने आबादी के बीच घर के पंखे को बनाया बसेरा, धुएं से भी भागने को तैयार नहीं
अचानक घर की छत पर लगे पंखे पर मधुमक्खियों ने बड़ा छत्ता लगा दिया। ये देख परिवार वाले घर से निकले। वहीं पड़ोसियों में दहशत का मौहाल है।
अचानक घर की छत पर लगे पंखे पर मधुमक्खियों ने बड़ा छत्ता लगा दिया। ये देख परिवार वाले घर से निकले। वहीं पड़ोसियों में दहशत का मौहाल है।
अपर जौलीग्रांट वार्ड संख्या पांच में श्रीचंद शर्मा के घर में लगे पंखे में मधुमक्खियों ने बड़ा छत्ता बना दिया। घर के लोग घर छोड़कर पड़ोस में भागे। अचानक से हजारों की संख्या में मधुमक्खी आई और घनी आबादी के बीच में घर की ऊपरी मंजिल पर बरामदे में पंखे पर बड़ा छत्ता बना दिया।
जिससे पूरा पंखा एक छत्ते में बदल गया। घरवालों ने धुंआ भी किया, लेकिन मधुमक्खियां नहीं भागी। जिससे घरवालों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें