Gangotri-Yamunotri Highway: धरासू बैंड के पास 21 अप्रैल तक बंद रहेगा यातायात, केवल इस समय होगी आवाजाही
यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड से सिलक्यारा और गंगोत्री हाईवे पर चिन्याली से धरासू के बीच मलबा हटाने का निर्णय लिया गया है। इस दायरे में सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है।
गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड के पास 21 अप्रैल तक दिन में कुछ समय के लिए यातायात बंद रहेगा। चारधाम यात्रा को देखते हुए हाईवे के इस हिस्से में जमा मलबे को हटाने के लिए यातायात बाधित रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को यातायात की अनुमति रहेगी।अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने बताया कि यह आदेश आज से लागू हो गया है। बताया कि यमुनोत्री हाईवे पर धरासू बैंड से सिलक्यारा और गंगोत्री हाईवे पर चिन्याली से धरासू के बीच मलबा हटाने का निर्णय लिया गया है। इस दायरे में सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है। कुछ दिन पूर्व यहां चौड़ीकरण कार्य के दौरान मलबे व बोल्डर की चपेट में आने से कंपनी के साइट इंचार्ज की मौत हो गई थी।जिलाधिकारी ने यहां मलबा हटाने व चौड़ीकरण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए जरूरी होने पर यातायात बंद करने को कहा था। सुरक्षा की दृष्टि से मलबा हटाते समय हर दिन यातायात बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
यातायात खुला रखने का समय
दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक
शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक
सुबह 6 से 10 बजे तक
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें