विदेश में नौकरी दिलाने का झासा देकर बनबसा क्षेत्र के 03 युवको को स्कैमिंग का कार्य कराये जाने हेतु गैर राष्ट्र म्यामार को बेचने वाले अभियुक्त को गुजरात राज्य से किया गिरफ्तार
बनबसा क्षेत्र के बन्धक 03 युवको को भारतीय दूतावास के माध्यम से सकुशल वापस लाया गया
दिनांक 10.07.2024 को श्री राजेन्द्र सिह सौन पुत्र राम सिह, निवासी ग्राम गुदमी भैसाझाला बनबसा चम्पावत द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर अवगत कराया कि मेरा पुत्र ललित सोन अपने दोस्तों विकास, कमलेश व 03 खटीमा के युवकों के साथ घर से रोजगार की तलाश में दिल्ली के लिए निकला था जहां से ये लोग बैंकाक निकल गये । जिनसे अब कोई सम्पर्क हो पा रहा है और न ही इनका कुछ पता चल पा रहा है। जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा मे मु0 FIR NO 76/2024 धारा अन्तर्गत धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया।
श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार उक्त अभियोग का तत्काल संज्ञान लेते हुये गुमशुदा युवकों की बरामदगी हेतु भारत देश के साथ साथ गैर राष्ट्र् बैकाक,म्यामार से सम्बन्धित होने के कारण अभियोग की गम्भीरता के दृष्टिगत गुमशुदा युवकों की सकुशल बरामदगी व घर वापसी के लिये भारतीय दूतावास से पत्राचार किया गया।
दौराने विवेचना मुकदमा वादी एवं पीड़ितों के बयानो के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि राहुल उपाध्याय ने अपने दोस्त गुजरात निवासी जय जोशी जिसका वास्तविक नाम जयदीप रामजी टोकड़िया के साथ मिलकर उत्तराखण्ड राज्य से 07 युवाओं व अन्य राज्यों के बेरोजगार युवकों को अपनी बातों में बहला फुसलाकर विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें भारत से गैर राष्ट्र बैकाक बुलाकर विदेशी कम्पनियों को 10,000/-थाई भाट व्यक्ति के हिसाब से बेच देना जहां विदेशी कम्पनियों द्वारा उन्हें म्यामार में गोपनीय स्थान पर ले जाकर उनसे स्कैमिंग का काम कराने के लिए बंधक बनाना तथा काम न करने पर उन युवकों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार कर जबरदस्ती काम कराना एवं बन्धक बनाये गये युवकों को वापस भारत देश भेजने के लिए उनसे भारी भरकम धनराशि की मांग कर वसूल की गयी।
अभियुक्त जय जोशी जिसका वास्तविक नाम जयदीप रामजी टोकड़िया है जो के गुजरात राज्य के गांव टुकड़ा पोरबन्दर(गुजरात) में होना प्रकाश में आने पर थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जय जोशी जिसका वास्तविक नाम जयदीप रामजी टोकड़िया को दिनांक 13.09.2024 को गिरफ्तार किया गया तथा अग्रिम विवेचना धारा 323/344/346/347/367/374/386/419/420/120 बी भादवि के अन्तर्गत की जायेगी।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त द्वारा दौराने पूछताछ स्वीकार किया गया कि उसने अपने दोस्त राहुल उपाध्याय के साथ मिलकर बनबसा क्षेत्र के 03 तथा खटीमा क्षेत्र के 03 युवकों को अपनी बातों में बहला फुसलाकर बैकाक बुलाया था जहां से उन्हे विदेशी कम्पनियों के हाथों 10000/- थाई भाट प्रति व्यक्ति के हिसाब से बेच दिया था। उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल उपाध्याय का वर्तमान में दुबई भाग जाना प्रकाश में आया है, जिसके विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
जयदीप रामजी टुकड़िया उर्फ जय जोशी पुत्र राजजी निवासी मकान मालिक दाया लाल रामजी ग्राम टुकड़ा थाना नवी बन्दर जिला पोरबन्दर (गुजरात) उम्र 30 वर्ष।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1 –मु0 FIR NO -198/24 धारा – 323/344/346/347/367/374/386/419/420/120 (बी) भादवि कोतवाली खटीमा उ0सि0नगर।
2 – मु0 FIR NO -124/24धारा – 323/344/346/347/367/374/386/419/420/120 (बी) भादवि थाना रायवाला देहरादून।
3 – मु0 FIR NO -02/2016 धारा – 4/5 जुआ अधिनियम थाना कमलाबाग जिला पोरबन्दर गुजरात।
वांछित अभियुक्त-
राहूल उपाध्याय पुत्र सतीश उपाध्याय निवासी आवास विकास कलौनी कोतवाली खटीमा जिला उ0सि0नगर।
गुमशुदाओ का विवरण- भारतीय दूतावास के सहयोग से उक्त सभी गुमशुदाओ को सकुशल भारत राष्ट्र स्वयं के घर पहुचा दिया गया है।
पुलिस टीम-
1-उ0नि० लक्ष्मण सिंह जगवाण, थानाध्यक्ष बनबसा
2- उ0नि0 मनीष खत्री(प्रभारी SOG)
3-हे0का0 63 सीपी जगवीर सिह
4-कानि0 110 सीपी मदन सिह
5-का0 चा0 अनिल कुमार
6- हे0का0 गणेश सिह (SOG)
7-कानि० गिरीश भट्ट (SOG)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें