*फर्जी फौजी बनकर भूमि धोखाधडी करने वाला अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में,*
*अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर लापता फौजी की भूमि के फर्जी दस्तावेज किये थे तैयार*
*फर्जी दस्तावेजो के आधार पर लापता फौजी की भूमि को अपने ही साथी के कराया नाम*
*थाना रानीपोखरी*
वादी राजेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह, ग्राम मादसी, गडूल, तह0 ऋषिकेश देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर लिखित तहरीर दी गई कि उनका चचेरा भाई हुकूम सिंह पुत्र गुन्दर सिंह, निवासी उपरोक्त फौज में कार्यरत था, जो वर्ष 1971-72 के युद्व के बाद लापता है। स्व0 गुन्दर सिंह द्वारा अपने जीवन काल में अपनी 20.5 बीघा भूमि को अपने पुत्र हुकूम सिंह के नाम पर किया गया था, तब से वादी व उसके परिजनों द्वारा उक्त भूमि की देखभाल की जा रही थी। दिनांक 17-12-2024 को वादी द्वारा उक्त भूमि की फर्द को तहसील ऋषिकेश से निकाला गया तो ज्ञात हुआ कि भूपेन्द्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम धौलास, पोस्ट घघोंडा कैन्ट द्वारा वर्ष 2007 में उक्त भूमि को क्रय किया गया था। वादी द्वारा उक्त भूमि के दस्तावेज चैक करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जाली दस्तावेज तैयार कर फर्जी हुकूम सिंह बनकर उक्त भूमि को भूपेन्द्र सिंह को विक्रय करना पाया गया। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0- 22/25, धारा 420, 467, 468, 471, 120(बी) बनाम भूपेन्द्र सिंह व अन्य पंजीकृत किया गया।
अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह द्वारा वर्ष 2007 में अपने ही गांव के साथियों तिलक सिंह तथा सुरेश सिंह के साथ मिलकर उक्त भूमि के लापाता फौजी हुकूम सिंह के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार करते हुए बलवंत सिंह नाम के व्यक्ति को फर्जी फौजी हुकूम सिंह बनाकर विक्रय पत्र अपने नाम पर सम्पादित कराया गया। उक्त अभियोग में प्रकाश में आये साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा अभियुक्त बलवंत सिंह(फर्जी फौजी) को आज दिनाँक 02-09-2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियोग में नामजद व प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त*
बलवंत सिंह पुत्र स्व0 इन्द्र सिंह, निवासी ग्राम धौलास, थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- का0 दुष्यन्त,
3- का0 कर्मजीत,
4- का0 चालक चैनपाल,

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
