*कोतवाली विकासनगर*
दिनांक 28/01/2026 को विकासनगर क्षेत्र में कश्मीर के रहने वाले 02 युवकों का दुकान से सामान खरीदने को लेकर एक स्थानीय दुकानदार से कहासुनी तथा विवाद हो गया। उक्त विवाद के चलते दुकानदार द्वारा उक्त युवकों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की गयी, जिसमें 01 युवक के सर पर चोट आई। उक्त दोनों युवक छुट्टियों में कश्मीर से अपने पिता, जो पौंटा साहिब में किराए पर रहते है तथा आस पास के क्षेत्र में फेरी लगाने का कार्य करते है, के पास आये थे तथा फेरी के काम मे उनकी सहायता कर रहे थे।
घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्ति की शिकायत पर तत्काल घटना में शामिल व्यक्ति संजय यादव व एक अन्य के विरूद्ध कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0सं0- 26/26 धारा: 117(2), 352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना स्थल के निरीक्षण, प्राप्त साक्ष्यों व पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में नामजद मुख्य अभियुक्त संजय यादव को हिरासत में लिया गया, जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





