Roorkee Crime: व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंककर की थी लूट, रकम के साथ आरोपी गिरफ्तार
12 सितंबर की रात विपिन कुमार निवासी मंगलौर की आंख में तीन अज्ञात बदमाशों ने मिर्च झोंककर 10 हजार रुपये लूट लिए थे।
मंगलौर पुलिस ने व्यापारी की आंख में मिर्च झोंककर लूटने वाले गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
12 सितंबर की रात विपिन कुमार निवासी मंगलौर की आंख में तीन अज्ञात बदमाशों ने मिर्च झोंककर 10 हजार रुपये लूट लिए थे। अगले दिन पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने घटना के खुलासे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर निर्देशित किया था।
गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर गहनता से जांच के साथ पूर्व में लूट की घटनाओं में गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया
इसके चलते पुलिस ने आरोपी को मंगलौर क्षेत्र के नहर पटरी से लूटी गई धनराशि के साथ दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम सुमित निवासी नजरपुरा कोतवाली मंगलौर बताया। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें