कैंपटी जा रही थार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी, पीलीभीत के तीन लोग थे सवार
मसूरी से कैंपटी जा रही थार लेकमिस्ट बैंड के पास ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
कैंपटी जा रही एक थार ऊपर से नीचे सड़क पर गिर गई। कार में पीलीभीत के तीन लोग सवार थे। तीनों लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही कैंपटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
थानाध्यक्ष कैंपटी योगेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि मसूरी से कैंपटी जा रहे थार सवार लेकमिस्ट बैंड के पास ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिर गए। थार में सवार अखिलेश , मनोज और शगुन गुप्ता जहानाबाद को चोट आई है। तीनों को उपचार के लिए मसूरी अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज स्पीड में ओवरटेक के दौरान हादसा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





