: उधम सिंह नगर में लगातार तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है जोकि जनपद में तेंदुए आवादी वाले क्षेत्रों में घुस रहें हैं,जहाँ पालतू जानवर को अपना शिकार बना रहें हैं। ताजा मामला जनपद के बाजपुर क्षेत्र का है जहाँ लगातार तेंदुए की दस्तक देखने को मिल रही है। क्षेत्र के कई जगह के सीसीटीवी में तेंदुए की तस्वीरें कैद हुई हैं तो कई जगह लोगो ने अपने मोबाइल कैमरे में तेंदुए को कैद कर लिया है। एक सीसीटीवी में पालतू कुत्ते के शिकार करने की लाइव वीडियो कैद हो गयी है जोकि तेजी से वायरल हो रही है। वन विभाग इन घटाओं पर एक दम सुस्त रवैया अपना रहा है ऐसा लगता है कि जैसे वन विभाग मुकदर्शक बन मदारी का तमाशा देख रहा हो।
: आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में देर रात्रि तेंदुए के हमले से 13 साल की किशोरी बुरी तरह से जख्मी हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन फानन में परिजनों की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। देर रात्रि गोबरा ज्वालावन निवासी दर्शन सिंह की पुत्री 13 वर्षीय संदीप कौर घर से कुछ दूरी पर खेत में शौच करने के लिए गई थी। की इसी बीच तेंदुए ने संदीप कौर के सिर पर अपने पंजा मारकर बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया। जिसके बाद किशोरी घायलावस्था में बेहोश हो गई थी। वही किशोरी की चीकपुकार की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला और इस घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
:-काफी लंबे समय से क्षेत्र में तेंदुआ की मौजूदगी बनी हुई है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के सामने स्थित न्यू सूद कालोनी में बंद पड़े खंडहर में पिछले कई दिनों से रोजाना तेंदुए की दस्तक देखने को मिल रही है, जोकि बड़े आराम से घर की चाहरदीवारी व छत पर भी चढ़कर घंटों बैठे रहते हैं। वहीं दोनों तेंदुए लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। ग्रामीणों के द्वारा स्वयं के प्रयासों से कालोनी के आसपास उगी झांड़ियां जेसीबी मशीन की मदद से साफ करवा दी गई हैं तथा सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम किए गए हैं।
वहीं वन विभाग के डीएफओ उमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि टीम द्वारा रात्रि में गश्त करते हुए सर्च अभियान चलाया है। लेकिन तेंदुआ नहीं मिले। वन कर्मियों ने अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद इन वन्य जीवों को पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए जल्द पिंजरा लगाने का भरोसा दिया है। साथ ही सभी से सतर्कता बरतने की बात कही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें