बदरीनाथ धाम में सुग्रीव शिला को तोड़ने की कोशिश, स्थानीय निवासियों में आक्रोश; किया प्रदर्शन
बदरीनाथ धाम में ईवी ट्रैक निर्माण के दौरान सुग्रीव शिला को तोड़ने के प्रयास पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और काम रुकवा दिया। उनका कहना है कि यह शिला सदियों से पूजित है और इसे तोड़ना धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। लोगों ने प्राधिकरण द्वारा नागरिकों के अधिकारों के हनन का भी आरोप लगाया। फिलहाल अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए काम रोक दिया है।
बदरीनाथ धाम में महायोजना के तहत ईवी ट्रैक बनाने के लिए बदरीनाथ मंदिर के सामने नर पर्वत पर सुग्रीव शिला को तोड़ने के प्रयास के बाद स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कार्य को रुकवा दिया। वहीं बदरीनाथ धाम को प्राधिकरण से मुक्त करने की मांग को लेकर धरना जारी रहा।
लोक निर्माण विभाग पीआइयू प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ महायोजना के तहत रीवर फ्रंट में ईवी ट्रैक का निर्माण कर रहा है। इससे यात्री पैदल या ईवी वाहनों से बदरीनाथ धाम का भ्रमण कर सकें। जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते में साकेत तिराहे के पास इस ट्रैक पर आ रहे एक बड़े पत्थर को हटाने का कार्य शुरू हुआ ही था कि, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। साथ ही महायोजना के तहत रीवर फ्रंट का कार्य कर रहे मजदूरों से काम रुकवा दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पत्थर सदियों से सुग्रीव शिला के रूप में पूजित है। ऐसे में इसे तोड़कर ईवी ट्रैक बनाना धार्मिक मान्यताओं से छेड़छाड़ है।
स्थानीय लोगों के विरोध के बाद ईवी ट्रैक पर सुग्रीव शिला को तोड़ने का कार्य रोक दिया गया। स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि प्रशासन प्राधिकरण के नाम पर स्थानीय नागरिकों के मूल अधिकारों का हनन कर उत्पीड़न कर रहा है। बिना स्थानीय निवासियों की सहमति के ही विकास के नाम पर मूल निवासियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। जिस प्रकार सुग्रीव शिला को तोड़ने की कोशिश की गई उससे लोग आहत हुए हैं। प्रदर्शनकारियों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता, पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, धर्मेंद्र भंडारी, विनीत पंवार, सुधीर मेहता, वृजेश कन्नी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद शर्मा आदि शामिल रहे।
वहीं बदरीनाथ महायोजना का कार्य कर रही लोनिवि पीआइयू के अधिशासी अभियंता योगेश मनराल ने कहा कि रीवर फ्रंट के कार्यों के दौरान ईवी ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें एक शिला को सुग्रीव शिला के रूप में पूजित बताकर कार्य रुकवाया गया है। इससे पहले कार्ययोजना के दौरान कोई भी आपत्ति नहीं आई थी, लेकिन अब इस आपत्ति के बाद कार्य योजना को लेकर आला अधिकारियों से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल मौके पर कार्य रोका गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
