पैदल मार्ग से गौरीकुंड लौटते समय तेलंगाना की महिला यात्री की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
ऑक्सीजन सिलिंडर लगाकर ही महिला को गौरीकुंड अस्पताल लाया गया और वहां से एंबुलेंस से सोनप्रयाग अस्पताल में भर्ती किया गया।
बाबा केदार के दर्शन कर पैदल मार्ग से गौरीकुंड लौटते समय एक महिला यात्री की तबीयत खराब हो गई। जानकारी के मुताबिक भीमबली में तेलंगाना निवासी संगीता पत्नी वेंकटाद्री को सांस लेने में दिक्कत हुई। सेक्टर अधिकारी की सूचना पर डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और महिला को मेडिकल रिलीफ पोस्ट तक पहुंचाया
चिकित्सकों ने महिला को ऑक्सीजन मुहैया कराई, जिसके बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ। ऑक्सीजन सिलिंडर लगाकर ही महिला को गौरीकुंड अस्पताल लाया गया और वहां से एंबुलेंस से सोनप्रयाग अस्पताल में भर्ती किया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि महिला यात्री की तबीयत में सुधार हो रहा है। महिला के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
