टिहरी में सोना ने वापस लिया नाम, अब सात जिलों में 14 को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रत्याशियों को नाम वापसी का मौका दिया गया।
टिहरी में भाजपा समर्थित सोना सजवाण ने नाम वापस ले लिया। इसके बाद ही निर्दलीय इशिता सजवाण निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। इस प्रकार, पांच जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध होने के बाद केवल सात जिलों में जिपं अध्यक्ष का चुनाव होगा। बाकी सभी 12 जिलों में उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख के पदों पर 14 अगस्त को मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रत्याशियों को नाम वापसी का मौका दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर टिहरी में केवल एक सोना सजवाण का नाम वापस हुआ, जिसके बाद दूसरी प्रत्याशी इशिता निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। इससे पहले जिपं अध्यक्ष पद पर ऊधमसिंह नगर में अजय मौर्य, चंपावत में आनंद सिंह अधिकारी, पिथौरागढ़ में जितेंद्र प्रसाद और उत्तरकाशी में रमेश चौहान निर्विरोध चुने जा चुके हैं। अब केवल अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में ही जिपं अध्यक्ष का चुनाव होगा।
उधर, उपाध्यक्ष पद पर चंपावत में पुष्पा विश्वकर्मा, पिथौरागढ़ में दीपिका चुफाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं। मंगलवार को चमोली में सुरेश कुमार, अनीता रावत ने अपना नामांकन वापस लिया, जिसके बाद यहां लक्ष्मण सिंह और जयप्रकाश सिंह पंवार के बीच मुकाबला रह गया है। रुद्रप्रयाग में अमित कुमार ने नामांकन वापस लिया, जिसके बाद अब रीतू और संपन नेगी बीच जिपं उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। अल्मोड़ा में शंभू सिंह रावत व सुरेंद्र नेगी, नैनीताल में देवकी बिष्ट व बहादुर सिंह नगदली, बागेश्वर में विशाखा खेतवाल व नवीन परिहार, उत्तरकाशी में दीपेंद्र कोहली व अंशिका जगूड़ी, टिहरी में हुकम सिंह व मान सिंह, देहरादून में अभिषेक सिंह व बीर सिंह चौहान, पौड़ी में आरती, चंद्रभानू, नीलम कुमार व महेंद्र सिंह के बीच मुकाबला होगा। ऊधमसिंह नगर में उपाध्यक्ष के लिए कोई नामांकन नहीं आया।
इन जिलों में होगा जिपं अध्यक्ष का चुनाव
देहरादून में मधु चौहान (भाजपा समर्थित) व सुखविंदर कौर (कांग्रेस समर्थित)। पौड़ी में रचना बुटोला (भाजपा समर्थित) दीपिका इष्टवाल (कांग्रेस समर्थित)। बागेश्वर में शोभा आर्या (भाजपा समर्थित) व सरोज आर्या (कांग्रेस समर्थित)। नैनीताल में दीपा दर्म्वाल (भाजपा समर्थित) व पुष्पा नेगी (कांग्रेस समर्थित)। चमोली में दौलत सिंह बिष्ट (भाजपा समर्थित) व रमा देवी (कांग्रेस समर्थित)। अल्मोड़ा में हेमा गैड़ा (भाजपा समर्थित), सुनीता कुंजवाल (कांग्रेस समर्थित) व सरस्वती देवी (यूकेडी समर्थित)। रुद्रप्रयाग में पूनम कठैत (भाजपा समर्थित) व प्रीति पुष्पवान (कांग्रेस समर्थित)।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
