*जनपद टिहरी – देवप्रयाग क्षेत्र मूल्या गांव के पास एक वाहन गिरा खाई में एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।*
आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 को पुलिस थाना देवप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि देवप्रयाग क्षेत्र मूल्या गांव के पास एक वाहन खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू करने के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई जिसमें एक व्यक्ति सवार था व उक्त व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
उक्त वाहन पीपल कोटि से ऋषिकेश मार्ग पर जा रहा था व अचानक उक्त वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
*मृतक व्यक्ति का नाम:–* देवेंद्र कुमार गुर्जर उम्र 26 वर्ष पुत्र ऋषि पाल
*निवासी :–*हसनपुर अमरोहा उत्तर प्रदेश।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





