*तीलू रौतेली एवं राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी पुरस्कार की फाइनल लिस्ट तैयार, 13 को तीलू रौतेली व 32 को राज्य स्तरीय आंगनवाड़ी पुरुस्कार*
*महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम है तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी सम्मान-रेखा आर्या*
*कल किया जाएगा तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य करेंगी सम्मानित*
*देहरादून*: कल राजधानी देहरादून में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला को सम्मानित किया जाएगा।यह बात मीडिया से बात करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कही कि हर साल राज्य में 8 अगस्त को मनाया जाने वाले तीलू और आंगनबाड़ी पुरस्कार को लेकर वृद्ध स्तर पर कार्य योजना तैयार की जाती है। जिसके दृष्टिगत कल देहरादून के हरिद्वार बाईपास पर स्थित संस्कृति विभाग प्रेक्षाग्रह में सभी महिलाओ को सम्मान दिया जाएगा।
हालांकि इस लिस्ट में देहरादून से माधुरी बर्त्वाल को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा लेकिन बड़ा सवाल ये हैं कि केंद्र सरकार पहले ही पद्म श्री पुरस्कार से उन्हें सम्मानित कर उनके योगदान का सम्मान कर चुका हैं लेकिन महिला व बाल विकास विभाग को अब उन्हें पुरस्कार देने की याद आई
उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर प्रदेश भर से कई महिलाओं का इसमें चयन हुआ है। यह चयन पारदर्शी पारदर्शिता के साथ किया गया है! मंत्री रेखा आर्य ने सभी चयनित महिलाओं व आंगनवाड़ी बहनों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की! साथ ही कहा की इन विजेताओं से अन्य महिलाएं भी प्रेरित होंगी!
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें