तबादले पर बीमारी का मेडिकल बन जाएगी सेवानिवृत्ति का कारण
तबादले पर मेडिकल देने वालों को किया जाएगा अनिवार्य सेवानिवृत्त
नैनीताल। शिक्षा विभाग की खास नजर अब उन शिक्षकों पर है जो तबादले होने पर बीमार होने का हवाला देते हुए मेडिकल लगा देते हैं।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस साल से शिक्षकों के तबादले काउंसलिंग के जरिये किए जाएंगे। मेडिकल बोर्ड की राय पर बीमार शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्त किया जाएगा। रावत ने कहा कि कई शिक्षक तबादले के दौरान किसी बीमारी का मेडिकल देते हुए उनको रियायत देने की मांग करते हैं।
ऐसे शिक्षकों के मेडिकल अब मेडिकल बोर्ड के सामने रखे जाएंगे। मेडिकल बोर्ड की राय पर ही शिक्षकों को तबादले दिए जाएंगे। अगर मेडिकल बोर्ड ने कहा कि शिक्षक पढ़ाने लायक नहीं है तो विभाग ऐसे शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देगा।
कहा कि एक जुलाई को शासन स्तर पर इस विषय में बैठक होगी। नैक सर्वे पर उन्होंने कहा कि हमारे कई कॉलेज और विश्वविद्यालय नैक रैंकिंग में विश्व की बराबरी में आ गए हैं। कहा कि हर विवि और कॉलेज को नैक कराना जरूरी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें