देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में इन दोनों शिक्षक जहां अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आ रहे हैं तो वहीं कई शिक्षक अभी तक अपनी मांग को लेकर खून से भरे लेटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिख चुके हैं
,प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती और सत प्रतिशत पदोन्नति करने की मांग को लेकर शिक्षक प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि अभी तक 500 से ज्यादा शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से लिखे हुए पत्र को भेज चुके हैं। लेकिन शिक्षा विभाग और सरकार शिक्षकों की मांगों को पूरा करने को तैयार नहीं है।
अधिकारी भी परेशान
शिक्षा विभाग में प्रमोशन को लेकर शिक्षक ही परेशान नहीं है,अधिकारी भी परेशान नजर आ रहे हैं,टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने तो अपना इस्तीफा शिक्षा सचिव को भेज दिया है, एसपी सेमवाल भी अपना प्रमोशन ना होने से नाराज बताए जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
