एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का मामला, एक महीने से कर्मचारी हड़ताल पर थेIएकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में संविदा पर पदस्थ शिक्षकों की मांगों को लेकर चल रहा गतिरोध मंगलवार को समाप्त हो गया
जनजाति कल्याण उत्तराखंड के निदेशक ने इन 17 संविदा शिक्षकों और एक मैट्रन का अनुबंध तीन माह बढ़ाने का आदेश दे दिया। इस आदेश के बाद हड़ताल पर बैठे शिक्षक फिर से लौट आए।
विद्यालय के 17 संविदा शिक्षक व एक मैट्रन का अनुबंध 5 जून, 2024 को समाप्त हो गया था। सेवा समाप्त करने के विरोध और विद्यालय में अपनी स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर संविदा शिक्षक व मैट्रन ने एक माह पहले विद्यालय के प्रवेश द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना और क्रमिक अनशन शुरू कर दिया था। संविदा शिक्षकों और मैट्रन की मांग थी कि अन्य राज्यों की भांति उन्हें भी स्थायी रूप से एकलव्य विद्यालय संगठन में नियुक्ति दी जाए। संविदा शिक्षकों के समर्थन में स्थानीय जनप्रतिनिधि और विद्यालय के पूर्व छात्र, अभिभावक भी आ गए थे। वे शिक्षकों को धरना स्थल पर जाकर लगातार समर्थन दे रहे थे।
इस दौरान कई बार विभागीय स्तर पर विद्यालय में जारी गतिरोध को समाप्त करने का प्रयास किया गया परंतु विभाग इसमें कामयाब नहीं हो सका। आंदोलन के लंबा चलने के चलते विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियां भी निरंतर प्रभावित हो रही थीं। मंगलवार को निदेशालय जनजाति कल्याण के माध्यम से इन शिक्षकों का कार्यकाल तीन माह बढ़ा दिया। संविदा शिक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि फिलहाल धरना और क्रमिक अनशन को समाप्त कर दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें