उत्तराखंड राज्य में इन दिनों वनाग्नि, चारधाम यात्रा और पेयजल आपूर्ति एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इन चुनौतियों से पार पाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की न सिर्फ जानकारी ली, बल्कि वनाग्नि पर लगाम लगाने, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीएम ने वनाग्नि की घटना में लापरवाही बरतने वाले 17 अधिकारियों और कर्मचारियों के सस्पेंशन के आदेश दिए हैं। 10 को निलंबित किया है, 5 को संबद्ध और 2 अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें