हल्द्वानी बनभूलपुरा में कल से होगा रेलवे की भूमि का सर्वे
उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे द्वारा कल से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे की अतिक्रमण हुई भूमि का सर्वे शुरू किया जा रहा है। यह वही बनभूलपुरा क्षेत्र है जहां फरवरी में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन, नगर निगम और पुलिस टीम पर पथराव आगजनी और फायरिंग की गई थी,
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर 4000 से ज्यादा मकान बनाए गए है जिन्हे तोड़ने का हाईकोर्ट द्वारा 2022 में आदेश दिया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद अब दोबारा से पूरी जमीन का सर्वे किया जाना है।
सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई ने बताया कि रेलवे द्वारा प्रशासन से सहयोग मांगा गया था जिसमें विभिन्न विभागों की छह अलग-अलग टीमें बनाई गई है, जो कि आज से रेलवे द्वारा चिन्हित की गई भूमि में संरचनाओं और भूमि का संपूर्ण सर्वे करने में सहयोग करेगी उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर रेलवे अपनी भूमि के सर्वेक्षण और सीमांकन का कार्य करेगा जिसमें प्रशासन उनका सहयोग करेगा जिसके लिए भारी पुलिस फोर्स भी लगाई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें