*पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आईएसबीटी तथा आशारोडी क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
*आशारोडी पर कांवड यात्रा में आने वाले सभी वाहनों को निर्धारित रूट की जानकारी देने तथा वाहनों में डीजे की ध्वनि तथा मानकों के अनुसार ऊचांई को नियंत्रित रखने के दिये निर्देश*
*कावंड यात्रा हेतु आने वाले वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध करते हुए पूर्व निर्धारित रूटों से ही संचालन सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*
वर्तमान में चल रहे कावंड मेले के दृष्टिगत आज दिनांक: 18-07-2025 को पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आशारोडी तथा आई0एस0बी0टी0 क्षेत्र का भ्रमण कर कावंड यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु निर्धारित मार्ग का निरीक्षण किया गया।
आशारोडी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को कांवडियों के वाहनों को आशारोडी में निर्धारित किये गये रूट की जानकारी देने, वाहनो में लगे डी0जे0 की ध्वनि मानको के अनुरूप रखने तथा तय मानकों से अधिक ऊंचाई वाले डी0जे0 हटवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही आशारोडी से आईएसबीटी के मध्य मोबाइल टीम नियुक्त कर उक्त मार्ग पर यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त आईएसबीटी चौक पर सुबह के समय यातायात का दबाव अधिक होने के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस बल को नियुक्त करते हुए कावंडियों के वाहनों का शहर के अन्दर प्रवेश निषेध कर निर्धारित रूट पर ही कावंडियों के वाहनों का संचालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
