*पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश ने किया थाना रानीपोखरी का अर्धवार्षिक निरीक्षण*
*थाने पर मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें नियमित रूप से अद्यावधिक करने के दिये निर्देश*
*लंबित अभियोगों तथा शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु किया निर्देशित*
*सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यो की ली जानकारी, पोर्टल पर सभी सूचनाओं को समय से अद्यावधिक करने के दिये निर्देश*

*थाना रानीपोखरी*
आज दिनांक 13.11.2025 को पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा थाना रानीपोखरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एस०पी० ऋषिकेश द्वारा थाने पर मौजूद अस्लाह व एम्युनेशन तथा अन्य सरकारी सम्पत्ति के संबंध में थानाध्यक्ष रानीपोखरी से जानकारी प्राप्त कर उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों से अस्लाह के खोलने व जोडने की कार्यवाही करायी गयी। मालगृह के निरीक्षण के दौरान एस०पी० ऋषिकेश द्वारा पुराने वादों से सम्बन्धित माल के निस्तारण की कार्यवाही व थाने में मौजूद अभिलेखों को नियमित रूप से अध्यावधिक करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एस०पी० ऋषिकेश द्वारा सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त कर सीसीटीएनएस में नियुक्त कर्मियों को समस्त आई0आई0एफ0 फार्म निश्चित समयावधि में अपडेट करने व सभी ऑनलाईन पोर्टलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए, तत्पश्चात थाने पर नियुक्त समस्त उ0नि0/विवेचकों के साथ गोष्टी कर उन्हें निश्चित समयावधि में अभियोगों व शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





