सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण, एसआईटी ने शुरू की जांच, ईमेल व केस डायरी का परीक्षण किया
मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय एसआईटी का गठन किया गया था। सुखवंत ने आत्महत्या से पहले एक ई-मेल प्रदेश के आला अधिकारियों और विभागों को किया था।
किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में आईजी एसटीएफ की नेतृत्व वाली एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। एसआईटी बृहस्पतिवार को आईटीआई थाने पहुंची थी। वहां से केस डायरी, ई-मेल व अन्य दस्तावेज लेकर परीक्षण किया गया। इसके साथ ही मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेजी साक्ष्यों को हासिल किया गया है। घटना में इस्तेमाल तमंचे को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि बृहस्पतिवार को इस मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय एसआईटी का गठन किया गया था। सुखवंत ने आत्महत्या से पहले एक ई-मेल प्रदेश के आला अधिकारियों और विभागों को किया था। इस ई-मेल का भी एसआईटी ने परीक्षण शुरू कर दिया है। ई-मेल में ही स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों के नाम भी सुखवंत ने लिखे थे जिन पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 17 अटैचमेंट हैं। इस ई-मेल को 30 ई-मेल आईडी को सीसी में रखा गया है।
एसआईटी ने शुक्रवार को काठगोदाम थाने पहुंचकर सुखवंत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल फोन आदि भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। इनके परीक्षण के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में आयुक्त कुमाऊं की ओर से मजिस्ट्रेटी जांच भी की जा हरी है। इसके अलावा सभी प्राथमिकियों की विवेचना आईजी एसटीएफ के नेतृत्व में बनी एसआईटी ही करेगी। डीजीपी ने बताया कि एसआईटी प्रकरण से जुड़े सभी तथ्यों और साक्ष्यों का निष्पक्ष, पारदर्शी और गहन परीक्षण कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





