अचानक दौड़ने-भागने लगे पशुशाला में बंधे पशु, पशुपालक पहुंचा तो सामने मगरमच्छ देख उड़ गए होश
पशुशाला में बंधे पशुओं की दौड़ने की आवाज सुन पशुपालक बाहर आया तो सामने मगरमच्छ को देख होश उड़ गए।
सुल्तानपुर भिक्कमपुर गांव में एक ग्रामीण की पशुशाला में मगरमच्छ आ घुसा। जिसे देख वहां बंधे पशु इधर-उधर दौड़ने लगे। पशुओं को बेचैन अवस्था में देख ग्रामीण पशुशाला में आया। सामने मगरमच्छ को देख ग्रामीण ने वन अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ लिया और गंगा में छोड़ दिया।
पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हो रही बरसात के चलते नीलधारा गंगा, सोनाली नदी, पथरी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसके साथ-साथ खेतों में भी जलभराव हो रहा है। जिसके चलते नदियों में रह रहे मगरमच्छ चारे की तलाश में खेतों के रास्ते गांव में आकर घुस रहे हैं। बृहस्पतिवार रात्रि एक मगरमच्छ भिक्कमपुर गांव निवासी धर्मवीर की पशुशाला में आ घुसा।
मगरमच्छ को देख ग्रामीण के होश उड़ गए। शोर मचाने पर कई लोग मौके पर पहुंच गए। धर्मवीर ने मामले की जानकारी वन अधिकारियों को दी। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पशुशाला में घुसे मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया।
वन क्षेत्राधिकार लक्सर यशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि0 मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ नीलधारा गंगा में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरसात के समय मगरमच्छ चारे की तलाश में आबादी क्षेत्र में घुस आया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें