हरिद्वार में रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में अचानक एक ज़हरीला किंग कोबरा घुस आया। बिल्वकेश्वर कॉलोनी में जैसे ही लोगों को भनक लगी, मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
परिवार ने फौरन वन विभाग को सूचना दी। थोड़ी ही देर में वन विभाग की टीम सनतन सिंह और जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंची। कोबरा मेन गेट की फेंस से होते हुए नाली में घुस गया था, जिसे पकड़ने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कई बार फुफकारता रहा, फन फैलाता रहा… लेकिन आखिरकार टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए किंग कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
टीम ने बताया कि यह बेहद ज़हरीला प्रजाति का कोबरा है, जिसे अब दूर जंगल में छोड़ा जाएगा। परिजन और आस-पड़ोस के लोग राहत की सांस लेते नज़र आए, और रेस्क्यू टीम का आभार जताया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
