Su-30 MKI: एयर मार्शल आशुतोष और लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने भरी उड़ान, फॉर्मेशन मिशन को दिया अंजाम
Su-30 MKI विमान में एक फॉर्मेशन मिशन उड़ाया। मिशन की शुरुआत एयरफोर्स स्टेशन बक्शी का तालाब से हुई। आर्मी कमांडर को Su-30 MKI की क्षमताओं से परिचित कराया गया
सेंट्रल एयर कमांडर एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित और सेंट्रल आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने शनिवार को Su-30 MKI विमान उड़ान भरी। भारतीय वायु सेना और थल सेना के शीर्ष कमांडरों ने पहाड़ी इलाकों में एक जटिल फॉर्मेशन मिशन को अंजाम दिया। मिशन की शुरुआत एयरफोर्स स्टेशन बक्शी का तालाब से हुई।
इस जटिल मिशन की योजना उत्तराखंड और हिमाचल क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बनाई गई और इसे अंजाम दिया गया, जिसमें एयर मार्शल दीक्षित ने फॉर्मेशन का नेतृत्व किया और आर्मी कमांडर ने फॉर्मेशन के एक विमान के पिछले कॉकपिट में बैठे।
भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि आर्मी कमांडर को Su-30 MKI की क्षमताओं से परिचित कराया गया। उन्हें सेंट्रल सेक्टर के बीहड़ इलाकों में प्लेटफॉर्म की पहुंच और मारक क्षमता के साथ-साथ वायुशक्ति की सटीक और तेज प्रतिक्रिया भी दिखाई गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
