राजकीय / राजकीय सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के क्षा 12 में शैक्षिक सत्र 2023-24 में इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के आई०टी० सेक्टर में कैरियर बनाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उततराखण्ड देहरादून के कार्यालय पत्रांक / रा०प० का0/2076/NGO/HCL/2022-23 दिनांक 17 दिसम्बर 2022 के द्वारा समग्र शिक्षा एवं HCL Trainig & Staffing Services, a Subsidiary of HCL Techonologies के मध्य MOU हस्ताक्षर किया गया है। जिनके अन्तर्गत HCL Trainig & Staffing Services, a Subsidiary of HCL Techonologies के द्वारा विद्यालयों में कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के Skill Training and Counseling सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
HCL Techonologies के अन्तर्गत कक्षा 12वी वर्ष 2023-24 में (गणित विषय को छोड़कर एवं कला वर्ग तथा वाणिज्य वर्ग) इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर परामर्श के आधार पर रोजगार चुनने तथा तद्नुसार HCL TSS के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का अवसर दिया जायेगा। HCL TSS के द्वारा अवगत कराया गया है कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल का 60 प्रतिशत उत्तराखण्ड राज्य बार्ड एवं 70 प्रतिशत सी०बी०एस०ई० बोर्ड उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं (गणित विषय को छोड़कर एवं कला वर्ग तथा वाणिज्य वर्ग) को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।
1. Tech Bee के लिए चयनित होने वाले छात्र उम्मीदवारों को HCL परियोजनाओं में
इंटरर्नशिप के दौरान 10,000 रूपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी।
2. HCL में पूर्णकालिक कर्मचारी बनने के बाद उम्मीदवार को HCL कर्मचारी के रूप में काम करते हए SASTRA University Or Amity University से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
3. उच्च शिक्षण कार्यक्रम के लिए शुल्क आंशिक रूप से HCL द्वारा स्नातक कार्यक्रम के आधार पर वित्त पोषित किया जायेगा।
4. Tech Bee प्रशिक्षण कार्यकम को पूरा करने वाले उम्मीदवार पूर्ण कालिक HCL कर्मचारी बन जाते हैं, और उच्च शिक्षा के साथ ही कर्मचारी कल्याण कार्यक्रम आदि से सम्बन्धित लाभों से आच्छादित हो जाते हैं।
5. कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं का चयन HCL, TSS द्वारा आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिए HCL, TSS द्वारा केन्द्र निर्धारित किये जायेंगे।
उक्त के आलोक में छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ अध्यापक के साथ अभिमुखीकरण दिनांक 10 अगस्त 2024 प्रातः 10.00 बजे रा०३०का० सेलाकुई, विकासखण्ड सहसपुर, देहरादून में किया जाना प्रस्तावित है। छात्र-छात्राओं को अपने साथ मोबाइल, अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज की फोटो एवं आधार कार्ड साथ लाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक को भी उक्त छात्र-छात्राओं के साथ अभिमुखीकरण में प्रतिभाग करने हेतु आदेशित करना सुनिश्चित करें।
नोट :- छात्र-छात्रायें परीक्षा से पूर्व दिये गये लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें। https://www.hcltechbee.com
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें