*छात्र भावना सर्वोपरी, परीक्षा निरस्तगी का निर्णय स्वागत योग्य : भाजपा*
*दोबारा परीक्षा के साहसिक निर्णय पर, संगठन, युवा और जनता मुख्यमंत्री के साथ: भट्ट*
देहरादून । भाजपा ने UKSSSC द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा निरस्त करने को छात्र भावना अनुरूप बताते हुए स्वागत किया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, हमारी सरकार के लिए छात्रहित सर्वोपरि, लिहाजा मुख्यमंत्री की पहल पर दोबारा परीक्षा के इस साहसिक निर्णय में, संगठन और जनता पूरी मजबूती से उनके साथ हैं।
UKSSSC द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा को निरस्त करने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे छात्रों की शंकाओं के पूर्ण निवारण हेतु जरूरी बताया। कहा, शुरुआत से ही पार्टी और सरकार का स्पष्ट मत रहा है कि भर्ती परीक्षा प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी, ईमानदार, व्यवस्थित और समयबद्ध हो। मुख्यमंत्री धामी की इसी प्रतिबद्धता पर लगातार आगे बढ़ते हुए, कठोरतम नकल कानून के संरक्षण में 25 हजार से अधिक नौकरियां युवाओं को दी गई। एक भी अवसर या घटना सामने नहीं आई जिससे छात्रों के मन में परीक्षाओं की निष्पक्षता को लेकर शंका पैदा हुई हो। लेकिन हाल में संपन्न UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में एक केंद्र पर नकल की एक दुर्भाग्यपूर्ण प्रयास को अंजाम दिया गया। संज्ञान में आते ही तत्काल नकल के मुख्य आरोपी और उसके साथी साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और एसआईटी जांच शुरू की गई। इसके बाद भी कुछ छात्रों की इच्छा थी कि सीबीआई जांच करवाई जाए, तो मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा दिल दिखाते हुए उनके बीच जाकर ही उनकी इस मांग को पूरा किया।
उन्होंने बताया कि सीबीआई जांच से प्रत्येक युवा संतुष्ट था लेकिन पूर्व में संपन्न हुई इस परीक्षा को लेकर कहीं न कहीं कुछ युवाओं के मन में एक संदेह घर कर गया था। लिहाजा पार्टी की तरफ से विधायकों द्वारा भी सभी शंकाओं के निवारण हेतु सरकार से परीक्षा निरस्त करने का आग्रह किया गया। ये हम सबके लिए बहुत संतोषजनक बात है कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रत्येक छात्र की आशंका को निर्मूल करने के लिए दोबारा परीक्षा का साहसिक निर्णय लिया। हमारे लिए राजनीति से अधिक युवाओं की भावनाएं अहम हैं, हम नहीं चाहते कि विगत 4 वर्षों में बनी परीक्षा प्रक्रिया की प्रतिष्ठा को लेकर किसी को भी उंगली उठाने का मौका मिले। इसलिए छात्र हित में लिए गए सरकार के ऐसे सभी निर्णयों में संगठन पूरी तरह साथ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
