गढ़वाल विवि में छात्र नेताओं का हंगामा, कुलपति कार्यालय के गेट के पास किया प्रदर्शन
आरोप है कि पहले विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष व महासचिव को बैठक में बुलाया जाता था। लेकिन अब उन्हें बैठक में शामिल नहीं किया गया है।
गढ़वाल विवि की एकेडमिक काउंसिल(विद्या परिषद) की बैठक में छात्र संघ के किसी भी प्रतिनिधि को सम्मिलित न करने के विरोध में छात्र नेताओं ने हंगामा कर दिया।
छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट के नेतृत्व में छात्र कुलपति कार्यालय गेट के समक्ष पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक छात्र ने पेट्रोल हवा में उछाल दिया और उसमें माचिस लगा दी। जिससे नीचे पड़े पेट्रोल में भी आग लग गई
छात्रों का आरोप है कि पूर्व में विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष व महासचिव बैठक में प्रतिभाग किया करते थे, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष मीटिंग से एक दिन पूर्व छात्रों की बैठक की गई व मंगलवार को मीटिंग के दिन छात्रों को नहीं बुलाया गया। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





