घर के बाहर खड़ी साइकिल चोरी कर अपने साथ ले गया शातिर चोर – सीसीटीवी कैमरे का वीडियो हुआ वायरल
– रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में शनिवार के दोपहर के समय एक अज्ञात चोर के द्वारा एक घर के बाहर खड़ी एक साइकिल चोरी कर ली गई है। साइकिल चोरी करने के बाद लाल रंग की टी शर्ट पहने यह अज्ञात चोर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। साइकिल चोरी की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दे की रामनगर में एक घर में एक कोचिंग सेंटर चलाया जाता है। शनिवार को दोपहर के समय इसी एक घर के बाहर कई साइकिल खड़ी थी। तभी एक चोर घर के बाहर टहलता हुआ दिखाई देता है। जिसके बाद वह घर के दरवाजे पर कुछ देर खड़ा होकर मौके की तलाश करता रहता है। कुछ देर बाद यह चोर फिर से घर के थोड़ा दूर चला जाता है और एक बार फिर से लौट कर घर के दरवाजे के बाहर आकर खड़ा हो जाता है। जिसके कुछ ही सेकंड बाद यह चोर एक साइकिल उठाता है और तुरंत उस पर बैठकर मौके से फरार होने में कामयाब हो जाता है। साइकिल चोरी की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में यह चोर साइकिल चोरी करता हुआ साफ नजर आ रहा है। घटना के बाद पीड़ित साइकिल के स्वामी सुकेश शाही ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चोर पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आज रविवार को बताया कि सीसीटीवी वीडियो के आधार पर अब चोर की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
