कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया के साथ बातचीत में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से लेकर हरीश रावत के चुनाव लड़ने तक की बात की। हरक सिंह रावत ने खुलकर अपने दिल की बात रखी जहां पर उन्होंने बताया कि आखिर हरिद्वार लोकसभा सीट से लड़ना उनके लिए क्यों जरूरी है और साथ ही उन्होंने यह भी बताया की अगर कांग्रेस पार्टी उनको मौका देती है तो वह किस तरह से चुनाव लडेंगे।
हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत ने तो कहा भी नहीं है कि वह कहां से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मैंने तो अपनी बात भी सबके सामने रख दिया कि मैं हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता हूं, आज उन्होंने कहा कि हरीश रावत इतने मीठे हैं कि वह कभी बोलते ही नहीं है कि मैं कहां से चुनाव लडूंगा। और मैं तो फक्कड़ आदमी हूं हम अपनी बात पार्टी से तो कर ही सकते हैं और मैंने अपनी बात भी पार्टी के सामने रखती है। 2014 में में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार भी नहीं था बावजूद इसके पार्टी ने मुझे टिकट दिया अंबिका सोनी ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा जबकि उस वक्त मैं तैयार भी नहीं था आज मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मैंने सर्वे भी कराया है और मैं 200% आश्वस्त हूं कि मैं हरिद्वार लोकसभा सीट जीत सकता हूं और यह मेरी अंतरात्मा मुझसे कह रही है। आगे अरे सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश डोईवला देहरादून का वह चित्र जो कि हरिद्वार लोकसभा में आता है वहां पर ज्यादातर पहाड़ी वोटर है वह भी गढ़वाल का पहाड़ी वोटर ऐसे में वह व्यक्ति जो गढ़वाल से जो प्रत्याशी होगा उसे फायदा मिलेगा
इसके बाद उन्होंने अपनी बात आगे रखते हुए हरीश रावत की बेटी और हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत की उस बात का जवाब दिया जिसमें अनुपमा रावत ने कहा था कि हरीश रावत को हरिद्वार की जनता पसंद करती है हरीश रावत को हरिद्वार क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति का नाम पता है। और इसी का जवाब देते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि एक वक्त ऐसा भी था जब मैंने कई धुरंधर नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ा जिसमें रुद्रप्रयाग से कंडारी जी भी शामिल है कंडारी जी तो वह व्यक्ति थे जिन्हें लोगों के जानवर की संख्या भी पता थी साथ ही वह हर व्यक्ति को रुद्रप्रयाग में जानते थे बावजूद इसके मैंने उन्हें हराया। कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी को भी मैंने कोटद्वार में 10 दिन के चुनाव प्रचार में ही हरा दिया। ऐसे कई कद्दावर नेताओं को मैंने हराया है। जब कोई ज्यादा अंदर घुस जाता है तब लोगों को उसकी अच्छाई और बुराई दोनों ही पता चलने लग जाती है।
आगे जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या हरक सिंह रावत की हरीश रावत से इस बात को लेकर बातचीत हुई है कि हरिद्वार लोकसभा सीट से किसे चुनाव लड़ना चाहिए तो उन्होंने कहा कि मेरी हरीश रावत से इसको लेकर कोई भी बातचीत नहीं हुई है। आगे उन्होंने कहा कि मैं गंगा मां से प्रार्थना कर रहा हूं कलियर शरीफ से मैं दुआ कर रहा हूं कि वह सबसे ज्यादा जिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम सबसे ज्यादा जीने वाले व्यक्ति के तौर पर दर्ज हो।
वही हरीश रावत की तारीफ करते हुए हरक बोले की चाहे हरीश रावत अल्मोड़ा से लोक सभा हारे हो, लालकुआं से विधानसभा या फिर किच्छा और हरिद्वार से लेकिन ये बात तो हैकि धारचूला से लेकर उत्तरकाशी तक हर कोई हरीश रावत क़ो जानता हैं
वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा स्टिंग मामले में हरक पर बयान देने पर हरक सिंह ने साफ कहा महेंद्र भट्ट को मैं तब से जानता हूं जब ऋषिकेश के रेलवे रोड पर उनकी एसटीडी की दुकान थी आज एसटीडी की दुकान से वह प्रदेश अध्यक्ष बने हैं मैं उनके लिए खुश हूं लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर कहा अगर महेंद्र भट्ट को किसी से जवाब पूछना है स्टिंग के मामले में अमित शाह से पूछे हैं पीयूष गोयल से पूछें शिव प्रकाश से पूछें
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें