एसटीएफ ने पकड़ा कार चोरी के मामले में 25 हजार का इनामी बदमाश, मुजफ्फरनगर का भी है हिस्ट्रीशीटर
लगातार इनामी बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में फिरोज कुरैशी निवासी ककरोली, जिला मुजफ्फरनगर के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के खिलाफ विभिन्न अपराध के 33 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई एक कार चोरी के मामले में फरवरी से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। वह मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर भी है।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि लगातार इनामी बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में फिरोज कुरैशी निवासी ककरोली, जिला मुजफ्फरनगर के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ लगातार उसकी तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ असलम निवासी राजपुर, मीरपुर, कोतवाली रानीपुर ने 11 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि फिरोज कुरैशी उनकी लोडर गाड़ी लेकर भाग गया है।
एसएसपी ने बताया कि फिरोज कुरैशी के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी, ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली थी। हरियाणा में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें