राज्यों को विशेष सहायता योजना में इस साल मिले 2111 करोड़, धनराशि से आपदा से जुड़े कार्य होंगे
केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष के लिए 2483 करोड़ मंजूर किए। धनराशि से आपदा से जुड़े कार्य होंगे
केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्यों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता योजना (एसएएससीआई) के तहत 2483.39 करोड़ रुपये के प्रस्ताव स्वीकृत किए हैं, जिसके तहत 2111 करोड़ की धनराशि राज्य को प्राप्त हो चुकी है। 28 मार्च तक योजना के तहत 956 करोड़ रुपये अवस्थापना योजनाओं के निर्माण के जारी हो चुके हैं।
वित्तीय वर्ष के दौरान कृषि, पशुपालन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य उच्च शिक्षा, गृह, आवास, सिंचाई, चिकित्सा शिक्षा, पेयजल, नियोजन, पिटकुल, लोनिवि, संस्कृत शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, खेल, तकनीकी शिक्षा, यूपीसीएल, यूजेवीएनल की विभिन्न अवस्थापना योजनाओं और महिलाओं के छात्रावास के लिए ये धनराशि स्वीकृत की गई। दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एसएससीआई योजना के तहत 307 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की। इस धनराशि से आपदा से जुड़े कार्य होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
