: राज्य को जल्द मिलेंगे 1250 नये अध्यापक, सुप्रीम कोर्ट का आदेश; भर्ती प्रक्रिया शुरू
प्रारंभिक शिक्षा के तहत रिक्त 1250 पदों के लिए रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की सरकार की ओर से मिली अनुमति के बाद मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें रिक्त पदों पर भर्ती प्रारंभ करने को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई।
प्रारंभिक शिक्षा के तहत रिक्त 1250 पदों के लिए रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की सरकार की ओर से मिली अनुमति के बाद मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें रिक्त पदों पर भर्ती प्रारंभ करने को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। प्रारंभिक शिक्षा भर्ती प्रक्रिया एनआइओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों के न्यायालय जाने से रोक दी गई थी, लेकिन बीते 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी।
भर्ती को लेकर विवाद सबसे पहले 15 नवंबर 2021 से प्रारंभ हुआ, जब शासन ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक शिक्षा में चल रहे 2,639 पदों भर्ती में शामिल करने का आदेश जारी किया। इस आदेश का बीएड प्रशिक्षितों के भारी विरोध किया जिसके बाद प्रदेश सरकार ने इस आदेश को कुछ समय बाद रद कर दिया।
जिससे एनआइओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी नाराज हो गए और वह सरकार के इस निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने इस मामले में एनआइओएस से डीएलएड अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला दिया और इन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश पारित किएलेकिन हाईकोर्ट के इस फैसले को प्रदेश सरकार व बीएड प्रशिक्षित प्राथमिक महासंघ ने अलग-अलग याचिकाओं के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।
बीते 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एनआइओएस डीएलएड प्रशिक्षितों को बीएड धारकों के समकक्ष नहीं माना। जिसके बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने का रास्ता साफ हो गया था।प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने कहा कि बुधवार को रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की बैठक बुलाई गई है। जिसमें एक ही दिन काउंसिलिंग आयोजित करने की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें