विकास नेगी बने प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष
देहरादूनः-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा विकास नेगी को उत्तराखण्ड कांग्रेस सोशल मीडिया (आईटी) विभाग का अध्यक्ष, विशाल मौर्या, साकेत कण्डारी एवं घनश्याम फुलेरा को प्रदेश समन्वयक नियुक्त किये जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
माहरा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने कर्तब्यों का निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी को सोशल मीडिया के माध्यम से मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का आईटी सेल लगातार देश की जनता के सामने गलत आकड़़ें रखकर भ्रमित करने का काम कर रहा हैं। ऐसे में हम सबका कर्तब्य है कि हम देश और प्रदेश की जनता के सम्मुख सही आकडे रखें ताकि कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे।
उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में तथ्यहीन भ्रामक एवं काट छॉट करके खबरें चलाने के मामले में भाजपा के आईटी सेल को महारथ हासिल है हर झूठी खबर को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। भाजपा आईटी सेल लगातार झूठ फैलाने का काम कर रहा है वहीं कांग्र्रेस सच को सामने रखने का प्रयास कर रही है अब कांग्रेस आईटी सेल की जिम्मेदारी है कि वह सच को पुरजोर तरीके से जनता के सामने रखे व बिना तोडे़ मरोडे़ भाजपा के झूठ को जनता के सामने लाये।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, नव प्रभात, उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, मनीष खण्डूरी राष्ट्रीय समन्वयक मीडिया, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, मुख्य उपनेता भुवन कापडी, विधायक सुमित हृदयेश, राष्ट्रीय सचिव संचार विभाग वैभव वालिया,प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, महामंत्री नवीन जोशी, गोदावरी थापली, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर, प्रदीप थपलियाल, मोहित उनियाल, पिया थापा, राजेन्द्र शाह, मनीश नागपाल, नीरज त्यागी, प्रदेश सचिव शान्ति रावत, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, राजेश चमोली आदि ने भी बधाई दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें