Big breaking :-यहां राज्य स्तरीय रोजगार मेला (Job fair) का आयोजन किया गया, इन युवाओं को मिली खुशखबरी - News Height
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-यहां राज्य स्तरीय रोजगार मेला (Job fair) का आयोजन किया गया, इन युवाओं को मिली खुशखबरी

 

समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राज्य में पहली बार विद्यालयी शिक्षा के अधीन राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 23 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला (Job fair) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘हिन्दू नेशनल इण्टर कॉलेज‘ लक्ष्मण चौक, मालवीय रोड़ देहरादून में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी जनपदों से कुल 356 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों में 197 बालक एवं 159 बालिका सम्मिलित हुए। रोजगार मेले में कुल 12 प्रतिष्ठित कम्पनियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 11 कम्पनियां भौतिक रूप से सम्मिलित हुई जबकि 01 कम्पनी द्वारा ऑनलाईन माध्यम से बच्चों का साक्षात्कार लिया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मन्त्री जी, विद्यालयी शिक्षा, डॉ0 धनसिंह रावत जी द्वारा राज्य में पहली बार इस रोजगार मेले की सराहना करते हुए अपेक्षा की गयी कि छात्र हित में इस प्रकार के मेले समय-समय पर आयोजित किये जांय। इस प्रकार के मेले आयोजित किये जाने से बच्चों, अभिभावकों एवं जनसमुदाय में व्यावसायिक शिक्षा एवं रोजगारपरक जागरूकता उत्पन्न होती है और यदि बच्चे व अभिभावक जागरूक हो जाते हैं तो स्वाभाविक रूप में अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे। मा0 मन्त्रीजी द्वारा शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग से अपील की गयी कि आगामी समय प्रतिस्पर्धा एवं आत्मनिर्भरता का समय है इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा हेतु प्रेरित करें और उन्हें आत्म निर्भर बनाने का अवसर प्रदान करने के लिए इस प्रकार के रोजगार मेलों में प्रतिभाग करायें।

 

 

रोजगार मेले में जिन बच्चों का चयन रोजगार हेतु किया गया उसमें से ऑटोमोटिव के क्षेत्र में अशोक लीलैण्ड, प्लम्बिंग के क्षेत्र में नार्थ स्टार एवं आई.टी. के क्षेत्र में ग्राीनकॉल टैक्नोलॉजी, प्रा0लि0 द्वारा दिये गये नियुक्ति पत्र का वितरण भी मा0 मन्त्री जी द्वारा किया गया। इस आवसर पर उनके द्वारा सभी हितधारकों से अपेक्षा की गयी कि हमारे बच्चों को 21वीं सदी के कौशलों से परिचत कराते हुए उन्हें व्यावसायिक क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार किया जाय। हम दुनिया के उन अग्रणी देशों में हैं जहां सबसे अधिक संख्या में युवा पीढ़ी है। युवा पीढ़ी का तात्पर्य हमारे पास दुनिया का सबसे अधिक युवा कार्यबल है। यही सबसे अच्छा अवसर है जब हम अपनी युवा पीढ़ी को एक सही दिशा देकर उनकी ऊर्जा का सदुपयोग कर सकें।

कार्यक्रम के शुभारम्भ पर अपर राज्य परियोजना निदेशक श्री कुलदीप गैरोला द्वारा सभी प्रतिभागी कम्पनियों /संस्थाओं, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक, अभिभावकों आदि का अभिनन्दन करते हुए जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 ने वर्ष 2025 तक 50 प्रतिशत् स्कूली छात्रों को कौशल और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने का एक विशिष्ट उद्देश्य निर्धारित किया है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2030 तक लगभग सभी छात्रों को आच्छादित करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति जहां प्रत्येक बच्चे को स्कूली शिक्षा के अन्तर्गत रोजगारपरक शिक्षा की सुनिश्चितता कराये जाने पर जोर देती है वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों में उद्यमिता की भावना विकसित करने पर जोर देती है अर्थात् बच्चे स्वयं को सक्षम बनायें कि वे रोजगार हेतु प्रयास करने के स्थान पर रोजगार प्रदाता बन सकें। इस अवसर पर उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप राज्य में व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम को स्कूली शिक्षा के अन्तर्गत माध्यमिक स्तर पर सम्मिलित कर लिया गया है तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इसमें सम्मिलित बच्चों को लेबिल-4 की योग्यता का प्रमाण पत्र उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा दिया जाना है। राज्य में तैयार किया गया पाठ्यक्रम पूर्णतः एनसीईआरटी एवं राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) के अनुरूप तैयार किया गया है।

 

राज्य में 906 हाई स्कूल व 1406 राजकीय इण्टरमीडिएट विद्यालय संचालित हैं। जिनमें 257362 छात्र-छात्रायें नामांकित हैं। केन्द्र पोषित योजना समग्र शिक्षा के सहयोग से वर्ष 2024-25 तक 559 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालित है। वर्तमान में व्यावसायिक शिक्षा से 42923 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले बच्चों एवं विभिन्न जॉब सैक्टर के अन्तर्गत कम्पनियों द्वारा चयनित बच्चों का विवरण इस प्रकार है –
 कृषि ट्रेड के अन्तर्गत इफको (IFFCO) कम्पनी प्रतिभाग किया गया जिसमें 08 बच्चों के द्वारा साक्षात्कार दिया गया व 03 बच्चों का चयन किया गया।
 ऑटोमोटिव ट्रेड के अन्तर्गत 02 कम्पानियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें अशोक लीलैण्ड द्वारा भौतिक रूप में उपस्थित 46 बच्चों का साक्षात्कार किया गया जिसमें से 40 बच्चों का चयन किया गया। जबकि मिन्डफरूकावा द्वारा 08 बच्चों का ऑनलाईन माध्यम से साक्षात्कार लिया गया जिसमें 06 बच्चे चयनित हुए।
 ब्यूटी एण्ड वैलनैस के अन्तर्गत वीएलसीसी (VLCC) कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 60 बच्चों के द्वारा साक्षात्कार दिया गया व 18 बच्चों का चयन किया गया।
 इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर के अन्तर्गत स्नाइडर इलैक्ट्रिक कम्पनी में 23 बच्चों के द्वारा साक्षात्कार दिया गया व 20 बच्चों का चयन किया गया।
 प्लम्बिंग के अन्तर्गत नार्थ स्टार कम्पनी में 13 बच्चों के द्वारा साक्षात्कार दिया गया व 5 बच्चों का चयन किया गया।
 आईटी के अन्तर्गत ग्रीन कॉल टैक्नोलॉजी कम्पनी में 83 बच्चों के द्वारा साक्षात्कार दिया गया व 22 बच्चों का चयन किया गया।
 रिटेल के अन्तर्गत रिलाइन्स रिटेल कम्पनी में 21 बच्चों के द्वारा साक्षात्कार दिया गया व 09 बच्चों का चयन किया गया।
 टूरिज्म एवं हॉस्पिलिटी के अन्तर्गत जाना रिसॉर्ट, आरआईएमटी, सोडेक्सो, स्विस एजुकेश्न गु्रप कुल 04 कम्पनियों में 78 बच्चों के द्वारा साक्षात्कार दिया गया व 23 बच्चों का चयन किया गया।
इस प्रकार समग्र शिक्षा के अन्तर्गत व्यावसायिक शिक्षा से लाभान्वित छात्रों के लिए आयोजित रोजगार मेले में कुल 146 बच्चों का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री बीपी मैंदोली, स्टाफ ऑफिसर समग्र शिक्षा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अजीत भण्डारी, श्रीमती पल्लवी नैन, श्री मदनमोहन जोशी, श्री प्रद्युमन सिंह रावत, समस्त राज्य राज्य समन्वयक, राज्य स्तरीय टीम व जनपदों के एस्कॉर्ट टीचर सम्मिलित रहे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top