देहरादून। मुख्यमंत्री व गृह सचिव जैसे अहम पदों पर तैनात आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली को केंद्र सरकार ने संयुक्त सचिव (राजस्व) के पद पर तैनाती दी है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा 31 दिसंबर को इस संबंध में आदेश जारी किए गए।
हालांकि, उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में उनकी आवश्यकता का हवाला देते हुए फिलहाल उन्हें रिलीव करने में असमर्थता जताई है। शासन की ओर से इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया है।
वर्ष 2002 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली वर्तमान में सचिव मुख्यमंत्री, गृह, कार्मिक एवं सतर्कता जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश गुरुवार को राज्य शासन को प्राप्त हुए, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





