राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने आज मुख्य सचिव उत्तराखंड से मुलाकात कर राज्य कार्मिकों का मार्च माह का वेतन यथाशीघ्र आहरित किए जाने हेतु अनुरोध किया ।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि अप्रैल माह में राज्य कार्मिकों को अपने पाल्यों का विद्यालय शुल्क, ड्रेस सहित गृह ऋण की किश्त भी चुकानी होती है, यदि मार्च माह का वेतन समय से आहरित हो जाएगा तो उन्हें कठिनाइयों का सामना नहीं करना होगा । महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बजट की प्रत्याशा में मार्च माह का वेतन आहरित किए जाने के आदेश हो चुके हैं ।
इसके अतिरिक्त परिषद ने मुख्य सचिव से यात्रा भत्ता एवं वाहन भत्ते की दरों में सुधार सहित, वर्कचार्ज कर्मचारियों की पेंशन के मुद्दे पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक के निर्णय को सार्वजनिक करने सहित यथाशीघ्र मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में परिषद के लंबित प्रकरणों पर बैठक बुलाने की मांग भी मुख्य सचिव महोदय से की ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
