राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री ने आज कार्मिकों से सम्बन्धित दो विभिन्न प्रकरणों पर शासन एवं मुख्यमंत्री को निम्नानुसार पत्र प्रेषित किए गए ।
परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि –
1. परिषद के संज्ञान में आया है, कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखण्ड के अधीन महिला स्वास्थ कार्यकर्त्रियों का दिनांक 27.9.2025 को चन्द्रनगर देहरादून में गढवाल मण्डल में हो रही एच.वी. प्रशिक्षण का परीक्षाफल जारी किया जा चुका है, जबकि कुमांयू मण्डल में प्रशिक्षण अब तक लम्बित है, जिस कारण से प्रदेश के एक मण्डल में प्रशिक्षण उपरान्त पदोन्नति भी हो चुकी है जबकि दूसरे मण्डल मे अब तक प्रशिक्षण भी प्रारम्भ नहीं हुआ है । जिस पर परिषद द्वारा अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन को पत्र जारी कर पूर्व में परिषद के साथ हुई बैठक के अनुरुप त्वरित कार्य़वाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है ।
2. परिषद द्वारा एक अन्य प्रकरण में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार से मांग की गई है, कि महानवमी शारदीय नवरात्रों के दृष्टिगत महानवमी पर्व पर उत्तराण्ड शासन, सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना तिथि दिनांक 30 दिसम्बर 2024 में 1 अक्टूबर 2025 को महानवमी के घोषित निर्बन्धित अवकाश को सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तित करने किया जाय।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
