राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट के आह्वान पर एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का विरोध किए जाने हेतु घोषित कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में जबरदस्त असर देखने को मिला, जिसमें प्रदेश के दोनों मंडलों में परिषद से सम्बद्ध घटक संघों, जिला कार्यकारिणियों एवं मण्डल कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त एनपीएस पीड़ित कार्मिकों ने नवीन अंगीकृत एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) की प्रतियों का सामूहिक दहन किया गया एवं संकल्प लिया गया कि पुरानी पेंशन योजना की प्राप्ति तक यह आन्दोलन अनवरत जारी रहेगा ।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं संरक्षक चौधरी ओमवीर सिंह ने उक्त कार्य़क्रम में देहरादून के आईटीआई निरंजनपुर में कर्मचारियों के साथ मिलकर यूपीएस के गजट की प्रतियां जलाई गई । परिषद अध्यक्ष ने कहा कि राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद द्वारा पहली बार पुरानी पेंशन की लड़ाई हेतु इस तरह का प्रदेश स्तरीय व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे पूरे प्रदेश के कार्मिकों ने बढचढकर हिस्सेदारी की गई, साथ ही यह घोषणा की गई कि शीघ्र ही प्रदेश मे पुरानी पेंशन की बहाली हेतु परिषद एक बड़ा कार्यक्रम भी घोषित करेगी । परिषद के प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि इस कार्यक्रम में केवल एनपीएस आच्छादित कार्मिकों ने ही नहीं बल्कि पुरानी पेंशन प्राप्त कर रहे कार्मिकों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया, जो कि अद्वितीय था । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारी नेता आर पी जोशी ने ऐलान किया, कि अब परिषद प्रदेश में पुरानी पेंशन आन्दोलन के नाम पर बने अलग अलग संगठनों को समर्थन न करके, स्वयं अपने सैकड़ों घटक संघों के बलबूते पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले उक्त लड़ाई को पुरानी पेंशन की प्राप्ति तक लड़ेगा और सभी राज्य कर्मचारियों के सहयोग से पुरानी पेंशन की लड़ाई में विजय प्राप्त भी होगी ।
ऊधर गढवाल मण्डल के पर्वतीय जिलों में परिषद के नेता एवं आईटीआई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र सिंह चौहान ने कर्मचारियों में आज के कार्यक्रम हेतु उत्साह भरने का कार्य़ किया तो वहीं कुमाऊं मण्डल में परिषद के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने आज के कार्यक्रम का नेतृत्त करते हुए पुरानी पेंशन हेतु आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कही साथ ही उनके द्वारा हुए राज्य के समस्त कर्मचारियों से पुरानी पेंशन हेतु एकजुट होने का आह्वान किया ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
