राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रान्तीय प्रवक्ता आर पी जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया, कि परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे के नेतृत्व में वर्कचार्ज कर्मचारियों की पेंशन की मांग के मुद्दे पर, इस हेतु बनाई गई मंत्रीमंडलीय उपसमिति के अध्यक्ष माननीय कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की थी ।
माननीय मंत्री जी के दिशा निर्देश पर आज दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को अपर मुख्य सचिव वित्त आनन्दवर्धन द्वारा उक्त मुद्दे पर परिषद के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की गई । उक्त वार्ता में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा वर्कचार्ज कर्मचारियों का पक्ष मजबूती से रखते हुए, अपर मुख्य सचिव महोदय को बताया की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर लगभग 90 % वर्कचार्ज कार्मिकों को पेंशन का लाभ प्राप्त हो चुका है, मात्र लगभग 10% कार्मिकों को पेंशन का लाभ दिया जाना है, उनको भी इसका लाभ प्रदान किया जाए ।
अपर मुख्य सचिव द्वारा परिषद को आश्वस्त किया गया कि परिषद द्वारा रखी गई मांग को उनके द्वारा मंत्रीमंडलीय उपसमिति के सम्मुख सकारात्मक रुप में रखा जाएगा, जिससे उक्त प्रकरण पर निर्णय लिया जा सके । प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखण्ड फील्ट कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्य़क्ष सतपाल सैनी, महामंत्री दिगपाल सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के महासचिव राजेश प्रसाद एवं सत्य प्रसाद डंगवाल मौजूद रहे ।
(आर पी जोशी)
प्रान्तीय प्रवक्ता
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें