राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता आर पी जोशी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी, कि आज दिनांक 10/02/2024 को प्रातः 11 बजे से परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण पांडे एवं बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया ।
कार्यकारिणी की बैठक में बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकारिणी सदस्यों, जिलाध्यक्षों/जिला सचिवों एवं घटक संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।प्रांतीय प्रवक्ता श्री आर पी जोशी के अनुसार उक्त बैठक का मुख्य एजेंडा वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा कर्मचारी हित में किए गए कार्यों पर चर्चा, कर्मचारी संवर्ग के हितार्थ मांगों पर अग्रिम रणनीति तय करना तथा परिषद के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आगामी अधिवेशन के विषय पर चर्चा करना था । बैठक में शामिल सदस्यौं को वाहन भत्ते का शासनादेश जारी कराने से लेकर, इसमें कर्मचारी वर्ग को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने हेतु वित्त सचिव के द्वारा मांगी गई सूचना प्रशाशकीय विभाग के माध्यम से प्रेषित कराने का आवाहन भी किया गया । स्थानांतरण एक्ट में कार्मिकों की दुर्गम में 1 वर्ष की सेवा को 1 वर्ष 3 माह की दुर्गम सेवा माने जाने से लेकर स्थानांतरण एक्ट में दिव्यांग कार्मिकों एवं उनके परिजनों हेतु 40% की दिव्यांगता को भी सम्मिलित कराने का कार्य परिषद द्वारा किया गया । परिषद के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा इन उपलब्धियों पर परिषद के शीर्ष नेतृत्व का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया गया ।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण पांडे द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों एवं घटक संघों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि परिषद जल्द ही राज्य कर्मचारियों को 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत पद का ग्रेड वेतन दिलाने को लेकर दृढ़ संकल्पित है, जिस हेतु विभागों से सूचना इकट्ठा करवाकर शासन के वित्त विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है और इस पर कई दौर की वार्ता भी शासन और सरकार से हो चुकी है, उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही कर्मचारियों की इस अतिमहत्वपूर्ण मांग पर सरकार द्वारा निर्णय लेते हुए शासनादेश जारी कर दिया जाएगा ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण पांडे द्वारा अबतक किए गए समस्त शासनादेशों हेतु माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवम शासन के उच्च अधिकारियों का कार्यकारिणी की ओर से हार्दिक आभार भी व्यक्त किया गया ।
प्रांतीय प्रवक्ता आर पी जोशी द्वारा बताया गया कि परिषद के 2 वर्ष का कार्यकाल के पूर्ण होने पर समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए परिषद के कार्यकाल को 6 माह बढ़ाए जाने पर सर्वसहमति दी गई, जिस पर यह तय हुआ की लोकसभा चुनाव के उपरांत अधिवेशन की तिथि तय कर नई कार्यकारिणी का गठन करा लिया जाएगा ।विभिन्न घटक संघों के पदाधिकारियों और परिषद के कार्यकारिणी सदस्यों, जिला पदाधिकारियों द्वारा भी कार्यकारिणी में अपने विचार व्यक्त किए गए ।
कार्यकारिणी की आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट के अतिरिक्त प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल, प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द्र चौहान, संप्रेक्षक रमेश कनवाल, संरक्षक दिनेश जोशी जी, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्री हर्ष मोहन नेगी, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष श्री के एस सामंत के साथ ही जे पी चाहर तथा जिला पदाधिकारियों एवं घटक संघों में देहरादून से श्रीमती गुड्डी मटुडा, उधम सिंह नगर से श्री रविन्द्र सिंह, श्री एस के नय्यर, बागेश्वर से श्री गोकुल रावत, नारायण सिंह, नैनीताल से श्री असलम अली, टिहरी से दिनेश सेमल्टी,,डी पी चमोली, रुद्र प्रयाग से महेश बैरवा, पिथौरागढ़ से दीपक भट्ट, हरिद्वार से अनुज चौहान,बाल विकास से रेनू लांबा, रेखा भंडारी, दिशा बडोनी, पंचायती राज से सोबन सिंह रावत, राजेन्द्र गुसांई, राज्य कर विभाग से जगमोहन सिंह नेगी,ग्राम पंचायत अधिकारी संघ से श्री संतन बिष्ट, वैज्ञानिक संघ से दीपक परासर, फील्ड कर्मचारी संघ से सतपाल सैनी, गन्ना पर्यवेक्षक संघ से प्रमोद सिंह,वन विभाग से हर्ष गड़िया,देवेन्द्र रावत, भंडार संघ से लक्ष्मण सिंह, एम पी उनियाल,रेशम संघ से अमित, आबकारी से पान सिंह राणा, दीपक भट्ट अधिनस्थ कृषि सेवा संघ से डी एस असवाल , टाउन प्लानर से शिव प्रकाश नैथानी,सहित एपी मौर्य, अभिषेक सिंह, अमरीश चौहान, सतपाल सैनी, सुनील देवली सहित कई सदस्यगण जुड़े एवं अपने विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें