प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने देहरादून मेयर पद के लिए ठोकी दावेदारी
आज प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री नवीन जोशी ने देहरादून मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। इस अवसर पर उन्होंने अपने साथियों के साथ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी को अपना आवेदन सौंपा।
जोशी के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पार्षद उपस्थित रहे, जिन्होंने उनकी दावेदारी का पूर्ण समर्थन किया। श्री नवीन जोशी पिछले 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित हैं। वे उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रह चुके हैं, चार बार प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री का दायित्व निभा चुके हैं, और वर्तमान में उत्तराखंड वॉर रूम के चेयरमैन के रूप में पार्टी की सेवा कर रहे हैं।
श्री जोशी की संगठनात्मक क्षमता, अनुभव और जनता से उनका गहरा जुड़ाव उन्हें मेयर पद के लिए एक मजबूत और योग्य दावेदार बनाता है। पार्टी में उनकी दावेदारी को लेकर व्यापक उत्साह और समर्थन देखा गया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री महेंद्र नेगी, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल, डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ महासचिव राजकुमार जायसवाल, पार्षद हरिकृष्ण भट्ट, पार्षद रमेश कुमार, पार्षद मंगू, पार्षद सविता सोनकर, डीबीएस कॉलेज के अध्यक्ष मदन लाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, विपुल नौटियाल, पूर्व पार्षद सुनील जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, गिरिराज हिंदवान, मोहन कला, वीरेंद्र पंवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें