प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निकाय चुनावों के सफल संचालन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पर्यवेक्षकों को दोनों मंडलों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में समन्वय बनाते हुए प्रचार को धार देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है
। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता धीरेन्द्र प्रताप और सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित को गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट और पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल को कुमाऊं मंडल का पर्यवेक्षक बनाया गया है। यह नेता चुनाव प्रचार को धार देने के साथ ही जिलों से समन्वय बनाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पूरी कार्यवाही से अवगत कराएंगे।
प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण को गढ़वाल मंडल में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृति किया। उनसे अपेक्षा की गई है कि वह पार्टी लाइन के तहत विचार-विमर्श के बाद मीडिया में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेंगे।
प्रदेश कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव प्रबंधन के लिए गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इसके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची में युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी को शामिल किया।
सोनिया आनंद रावत को मसूरी नगर पालिका क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें