राज्य आंदोलनकारी हमारी प्रेरणा-हमारे आदर्शः डीएम
आपकी डबल पेंशन, चिन्हिकरण, सम्मान पत्र मेरा दायित्वःडीएम
राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय पर्वों पर राज्य आंदोलनकारियों के बैठने के लिए होगा अग्रणी स्थान आरक्षित।
राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं का निस्तारण के लिए किया जाएगा हरसंभव प्रयासः डीएम
राज्य निर्माण में आपके योगदान के ऋणी हैं हमः डीएम
देहरादून :- जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को स्वयं बैठक में आमंत्रित कर उनकी की समस्याएं एवं उनके सुझावों से हुए रूबरू। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों का स्वागत किया आपके संघर्षों से हम यहां बैठे हैं, हम आंदोलनकारियों के योगदान के ऋणी है। जिलाधिकारी ने इत्मिनान से उपस्थित सभी आंदोलनकारियों को ध्यान से सुना।
जिलाधिकारी ने कहा कि आन्दोलनकारी की समस्याओं को निस्तारण हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा, जिन बन्दिुओं पर शासन स्तर से निर्णय होना है ऐसे प्रकरणों को शासन को संस्तुत किये जाएंगे। जिलाधिकारी ने शासन द्वारा निर्धारित तिथि तक के समस्त प्रकरण की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश (प्रभारी अधिकारी) आंदोलनकारी को दिए। 2021 की कट ऑफ डेट से पूर्व जो भी चिन्हिकरण हेतु चयनित हो चुके थे उन सबका रिकार्ड किया तलब।
डीएम द्वारा आंदोलनकारियों की बैठक बुलाने पर अभार व्यक्त किया तथा कहा कि बहुत प्रसन्नता है हुई कि किसी जिलाधिकारी ने हमारी सूद ली। किसी डीएम ने स्वयं हमें बैठक में बुलाया व समस्याएं जाननी चाहीं। आंदोलनकारियों ने चिन्हीकरण, पेंशन, प्रशस्ति पत्र, तथा सम्मान के सम्बन्ध में डीएम से विस्तृत वार्ता की।
वहीं आंदोलनकारियों की मांग थी यदि किसी आंदोलनकारी का देहांत हो जिलाप्रशासन से कोई अधिकृत अधिकारी उनके सम्मान पंहुचे जिस पर जिलाधिकारी रोस्टरवार वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी हरिगिरि, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कपिल कुमार, जगमोहन नेगी, सत्या पोखरियाल, सरोज पंवार, पुष्पलता सिलमाना, सरोज डिमरी, डी.एस गुसांई, सरिता गौड़, सुरेश कुमार, नवनीत गुंसाई, मनोज ध्यानी, सुरेन्द्र कुमार, उर्मिला शर्मा, ओपी उनियाल, प्रदीप कुकरेती जगदीश चौहान आदि उपस्थित रहे।
–
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें