*राज्य आंदोलनकारियों एवं भाजपा ने रिकॉर्ड कल्याणकारी घोषणाओं के लिए सीएम धामी का जताया आभार!*
*आंदोलनकारियों की दो बार पेंशन वृद्धि और सर्वाधिक कार्य करने वाले सीएम हैं धामी : बड़थ्वाल*
*अब आंदोलनकारी, राज्य निर्माण की भांति विकसित उत्तराखंड में भी दुगने जोश से सहभागी बनेंगे : बड़थ्वाल*

देहरादून 12 नवंबर। राज्य निर्माण आंदोलनकारियों एवं भाजपा ने आंदोलनकारियों के लिए की गई रिकॉर्ड ऐतिहासिक घोषणाओं पर मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया है। परिषद उपाध्यक्ष श्री सुभाष बड़थ्वाल ने सीएम की संवेदनशीलता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, धामी एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में दो बार पेंशन राशि बढ़ाते हुए आंदोलनकारियों सर्वाधिक घोषणा करने वाले सीएम बने हैं। वहीं विश्वास दिलाया कि रजत जयंती पर प्राप्त सम्मान के बाद आंदोलनकारी, राज्य निर्माण की तरह विकसित उत्तराखंड लक्ष्य प्राप्ति में भी दुगने जोश से सहभागी बनेंगे।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए, श्री बड़थ्वाल ने सबसे पहले राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों के कल्याणार्थ की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री जी ने जिस प्रकार दिल खोलकर आंदोलनकारियों के कल्याण के लिए घोषणाओं की बौछार की वह उनकी उदारता और संवेदनशीलता का परिचायक है। इन घोषणाओं के बाद वे आंदोलनकारियों के लिए सबसे अधिक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित हो हुए हैं। आज लगभग 90 फीसदी मांगे आंदोलनकारियों की पूरी हो गई है और शेष को भी शीघ्र पूर्ण करने का भरोसा मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के राज्योत्सव समारोह में सरकार का सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में तहसील स्तर पर आंदोलनकारियों को सम्मानित करना बहुत तारीफे काबिल है। उसमें जिस तरह, देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हैलीकॉप्टर के माध्यम से आंदोलनकारियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई, उसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी का विशेष आभार जताया।
उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के लिए मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा, बहुत गौरव की बात है कि अब शहीद राज्य आंदोलनकारियों के नाम पर उनके क्षेत्र की मुख्य अवस्थापन सुविधाओं का नामांकरण किया जायेगा। साथ ही प्रदेश में मौजूद सभी शहीद स्मारकों का नवीनीकरण और सौन्दर्याकरण भी किया जायेगा। राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों की भावनाओं का सम्मान और उनके योगदान को याद करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। इसी तरह, आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों के आश्रितों को दी जाने वाली पेंशन को 3000 रु0 से बढ़ाकर 5,500 रु० प्रतिमाह करने की घोषणा,
राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिन जेल गये या घायल हुए आंदोलनकारियों को पेंशन 6,000 रु0 से बढ़ाकर 7,000 रु० प्रतिमाह किया जाना, आंदोलन के दौरान जेल गये या घायल हुए तमाम आंदोलनकारियों को मिलने वाली पेंशन 4,500 से बढ़ाकर 5,500 रु० करना बहुत बड़ी सम्मानजनक मदद का काम करेगी। वहीं राज्य आंदोलन के दौरान दिव्यांग होकर पूर्णतः शैाग्रस्त हुए आंदोलनकारियों को पेंशन 20,000 रु0 से बढ़ाकर 30,000 रु० प्रतिमाह करने के साथ ही उनकी देखभाल के लिए एक मेडिकल एटेंडेंट की व्यवस्था करना बेहद अहम है।
उन्होंने सीएम की उस घोषणा को उम्मीद से बढ़कर बताया, जिसमें राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु वर्ष 2021 तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए 6 माह का समय विस्तार दिया गया। इसी तरह सरकारी विश्राम गृहों में 50 प्रतिशत शुल्क में छूट दी गई, जो उनके प्रवास को सुविधाजनक बनाएगी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया सह संयोजक श्री राजेंद्र सिंह नेगी के साथ वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती सरिता गौड़, श्री राजीव तलवार, श्री विपिन सिंह चौहान श्री राजेंद्र सिंह रावत, श्री प्रताप सिंह चौहान, श्री प्रमोद सिंह रावत, श्री सुरेंद्र सिंह चौहान, श्री जयवीर सिंह, श्री बच्चन सिंह पवार, श्री जगमोहन सिंह रावत, श्री शैलेंद्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





