चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना का अभ्यास शुरू, AN-32 विमान ने चार बार की लैंडिंग और टेकऑफचिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस कारण वायुसेना यहां समय-समय पर अपने हेलीकॉप्टर और मल्टीपर्पज विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करती रहती है।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना का अभ्यास शुरू हो गया है। सोमवार को आगरा एयरबेस से पहुंचे वायुसेना के मल्टीपर्पज एएन-32 विमान ने आधे घंटे तक चार बार लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया। यह अभ्यास तीन मार्च तक चलेगा।चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस कारण वायुसेना यहां समय-समय पर अपने हेलीकॉप्टर और मल्टीपर्पज विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करती रहती है। वायुसेना की ओर से राज्य सरकार को हवाई अड्डे को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भेजा गया है।इसी क्रम में सोमवार को यहां वायुसेना ने अपना सात दिवसीय अभ्यास शुरू किया।
सोमवार सुबह नौ बजे वायुसेना के आगरा एयरबेस से भारी मालवाहक विमान एएन-32 हवाई अड्डे पर उतरा। जिसने आधे घंटे में चार बार लैंडिंग व टेकऑफ का अभ्यास कर आगरा लौट गया।अभ्यास के लिए रविवार शाम को ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टेक्निकल टीम बरेली एयरबेस से चिन्यालीसौड़ पहुंच गई थी। अभ्यास के दौरान हवाईअड्डे पर डॉक्टर, एंबुलेंस और फायर फाइटरों की टीम भी मौजूद रही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
