दूधली क्षेत्र में रेल परियोजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन—डोईवाला ब्लॉक के दूधली क्षेत्र में प्रस्तावित रेल मार्ग परियोजना का विरोध करते हुए परवादून जिला कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में रेल परियोजना निरस्त करने की मांग की गई। परियोजना निरस्त नहीं होने पर बड़े स्तर पर जन आंदोलन की चेतावनी दी गई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से भेजे ज्ञापन में अवगत कराया कि डोईवाला ब्लॉक के दूधली, सिमलास सहित आसपास के राजाजी नेशनल पार्क से सटे गांवों की कृषि एवं आवासीय भूमि पर रेल मार्ग परियोजना हेतु सर्वे कार्य किया जा रहा है। रेल मार्ग के लिए चिह्नित कृषि भूमि पर निशान लगाए गए हैं,
जो कि किसान परिवारों के अहित में लिया गया निर्णय है। ग्रामीण केंद्र सरकार के इस फैसले से आहत हैं और उनको भय है कि सरकार उनकी जमीनों का अधिग्रहण कर लेगी। इससे वो भूमिहीन हो जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें