देहात क्षेत्र भ्रमण के दौरान अचानक कोतवाली गंगनहर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
–एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों की मीटिंग
–आगामी सर्द मौसम के दृष्टिगत दुर्घटना व वारदातों की रोकथाम के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
–अलग-अलग थाना क्षेत्र में ड्राइव चलाकर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का निर्देश
–बिना बैक लाइट के गन्ना वाहन रात में नहीं चलेंगे
–मीटिंग में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत व सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी रहे मौजूद
——————————————
आज सांय एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मातहतों से गोष्ठी हेतु देहात भ्रमण के दौरान अचानक कोतवाली गंगनहर पहुंचे।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार व सीओ रुड़की नरेंद्र पंत की मौजूदगी में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसएचओ गंगनहर व रुड़की एवं अन्य सब इंस्पेक्टर्स को आगामी सर्दी के मौसम में अलर्ट रहते हुए सड़क दुर्घटनाओं एवं अपराधों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए-
1- रात के समय हाईवे के किनारों में किसी भी दशा में गाड़ियां खड़ी न होने दी जाएं ऐसी गाड़ियां कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं।
2- गन्ना सेंटर, शुगर मिल मालिकों/संचालकों से समन्वय स्थापित कर ये सुनिश्चित किया जाए कि गन्ने से लदे वाहनों के आगे पीछे रिफ्लैक्टर टेप अवश्य लगी हो अन्यथा कार्रवाई करें।
3- वाहन दुर्घटना में संवेदनशील ODC (OVER DIMENSIONAL CARGO) वाहनों (गन्ना ढुलाई या अन्य वाहन) के चालान कर अतिरिक्त पोर्शन हटाया जाए।
4- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के स्टेकहोल्डर्स/एसोसिएशन के साथ अगले एक सप्ताह के भीतर मीटिंग कर, अपनी एवं उनकी जरूरतों को समझें एवं सामंजस्य बनाएं।
5-बिना बैक लाइट के कोई भी वाहन रात में नहीं चलेगा, इस बात को एनश्योर करें।
6- फायरिंग के मामलों में सख्त एक्शन लें सख्त कानूनी कार्रवाई करें। आरोपियों को कड़ा संदेश जाना चाहिए। इस प्रकार के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
7- लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात को समय-समय पर राउंड लगाकर सड़क किनारे सोने वालों को हटाया जाए और सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए।
8- लगातार कोहरा बढ़ते जा रहा है असामाजिक तत्व इस बात का फायदा उठा सकते हैं इसलिए प्रॉपर वर्दी पहनकर अलर्ट रहते हुए सभी नजदीकी थाने एक दूसरे से वैल-कनेक्ट रहें।
9- समय-समय पर प्रत्येक थाना अपने सीनियर अधिकारियों को साथ लेकर, बड़े स्तर पर “ड्राइव चलाए”ध्यान रहे आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई करते हुए “नेगेटिव माइंड सेट के ट्रेंड” को खत्म करना है आदि।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें