*एसएसपी दून की सख्ती से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ठक-ठक गैंग आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रो में कार से मोबाइल चोरी की 03 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*ठक-ठक गैंग के 02 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग घटनाओ में चोरी किये गये 03 महंगे मोबाइल फोन हुए बरामद।*
*गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के है अपराधी, कार सवार व्यक्तियों को अपनी बातों में उलझा कर देते हैं चोरी की घटनाओ को अंजाम*
*कोतवाली पटेलनगर*
घटना 01: वादी श्री गयूर मलिक पुत्र श्री सलीम अहमद निवासी 61 भण्डारी बाग थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि शिमला बाईपास पर जब उनका वाहन रेड लाईट पर खडा था तो दो अज्ञात व्यक्ति उनके दांये और बांये से आये और उनके द्वारा गाडी का शीशा खट-खटाया और एक व्यक्ति द्वारा मुझे बातों मे उलझाकर दूसरी साईड से दूसरे व्यक्ति द्वारा मेरा आईफोन-14 मोबाइल रंग सफेद मेरी गाडी से चोरी कर लिया और दोनो मौके से फरार हो गये। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-149/ 2025 धारा-304(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना 02: वादी श्री मनमोहन सिह पुत्र राजेन्द्र सिह बिष्ट निवासी लेन नं0-6 फेज 3 कृष्णा विहार नथुवाला देहरादून द्वारा एक-एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि जब वो ट्रांर्सपोर्ट नगर से आईएसबीटी चौक की तरफ अपनी कार से जा रहे थे तो एक अज्ञात व्यक्ति बिना बात के उनसे बहस करने लगा और मुझे बातों मे उलझाकर मेरा आईफोन-15 मोबाइल फोन रंग आसमानी चोरी कर वहां से फरार हो गया । प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-150/ 2025 धारा-304(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
लगातार हुई घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत उनके अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर तत्काल थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में शामिल अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चन्द्रमणी चौक से 02 अभियुक्तों 01: आदेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार तथा 02-ईनाम पुत्र बुंदू को गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से उक्त दोनो घटनाओं में चोरी किये गये मोबाइल सहित कुल 03 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए।
अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बरामद मोबाइलों को पटेलनगर तथा नेहरुकोलोनी क्षेत्र से कार सवार व्यक्तियों को अपनी बातों में उलझाकर उनकी कार से चोरी करना बताया गया। उक्त घटनाओ के संबंध में कोतवाली पटेलनगर पर 02 तथा थाना नेहरू कालोनी में मु0अ0सं0-135/2025 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नशे के आदी हैं तथा अपने महंगे शौक पूरा करने तथा नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा उक्त मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। दोनो अभियुक्त चोरी के मोबाइलों को बेचने की फिराक में थे किन्तु मोबाइल फोन अत्यधिक महंगे होने तथा पुलिस की सख्ती के कारण उन मोबाइलों को बेचने में सफल नहीं हो पाये। पूछताछ में अभियुक्तों का पूर्व में भी जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- आदेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी एलम थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र- 34 वर्ष
2- ईनाम पुत्र बुंदू निवासी फतलापुर रोड शिव मन्दिर के पास थाना लिसाडी गेट, मेरठ, उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
*अभियुक्त गणो से बरामदगी का विवरण -*
अलग-अलग घटनाओं में चोरी किये गये 03 मोबाइल फोन
1- आई फोन 15 रंग आसमानी
2- आई फोन 14 रंग सफेद
3- सैमसंग जेड प्लस फोल्ड (थाना नेहरु कालोनी से सम्बन्धित)
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 दीनदयाल सिह
2- अ0उ0नि0 विजय प्रताप सिह
3- अ0उ0नि0 महेन्द्र सिह राणा
4- हेड का0 मनोज कुमार
5- का0 अरशद अली
6- का0 विकास कुमार
7- का0 आबिद अली
8- का0 आशीष शर्मा एस0ओ0जी0 देहरादून ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
